मोहल्ला गुलामओलिया में सभासद भूरा मंसूरी के भाई रिजवान ठेकेदार की गला कटने से

गंगोह सहारनपुर से बड़ी खबर
मोहल्ला गुलामओलिया में सभासद भूरा मंसूरी के भाई रिजवान ठेकेदार की गला कटने से संग्दिध परिस्थितियों में मौत हो गई – चर्चा है कि घर मे किसी बात को लेकर हुई कहा सुनी के बाद युवक ने अपना गला काटकर आत्महत्या कर ली- मोहल्ले वासियों का कहना है कि रिजवान ठेकेदार पिछले काफी समय से दिमागी रूप से परेशान चल रहा था-सूचना पर पहुंची गंगोह थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिय भेज दिया हैं -पुलिस जांच में जुट गई हैं!!ll
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर

Leave a Comment