देहरादून सहस्त्रधारा से बड़ी खबर*सहस्त्रधारा में नहाते समय डूबने से राजस्थान के पर्यटन की मौत

देहरादून सहस्त्रधारा से बड़ी खबर*सहस्त्रधारा में नहाते समय डूबने से राजस्थान के पर्यटन की मौत, साथियों के साथ आया था घूमने—–

कालूराम अपने तीन साथियों के साथ यहां घूमने आया था। नहाते वक्त उनका पैर फिसल गया जिससे वह नदी के तेज बहाव में आ गए।साथियों के साथ सहस्रधारा घूमने आए राजस्थान के पर्यटक की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने पर्यटक के शव को मोर्चरी में रखवाया है। शव का रविवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम को सहस्रधारा में युवक के डूबने की सूचना मिली थी।

मौके पर पुलिस पहुंची तो पता चला कि पर्यटक के साथ आए अन्य तीन साथी उसे नदी से निकालकर कोरोनेशन अस्पताल ले गए हैं। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान कालूराम पुत्र जुमाराम निवासी गांव एवं पोस्ट गुलेरिया जिला चुरु राजस्थान के रूप में हुई है। रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर

Leave a Comment