सहारनपुर स्मार्ट सिटी हुआ पानी- पानी

सहारनपुर स्मार्ट सिटी हुआ पानी- पानी—-

शहर की शाकंभरी विहार कॉलोनी कि यह सड़क यह दर्शाती है कि स्मार्ट सिटी की परियोजना कितनी सटीक तरीके से अपना कार्य कर रही है!

जनता की समस्या को किस प्रकार नजर अंदाज किया जा रहा है!

यहां पर सीवर का कार्य चल रहा है जिसके कारण अनेकों समस्याएं उत्पन्न हो रही है मशीनों के आवा गमन से केवल टूट जाते हैं या कभी-कभी आपस में जुड़ जाते हैं जिसके कारण जनता को भारी हानि उठानी पड़ रही है कभी किसी का एलसीडी फूक जाता है और कभी फ्रिज!

यह सड़क नगर निगम की शाकंभरी विहार कॉलोनी का मुख्य रोड है ओर सारा आवा गमन यहीं से होता है और यहां सड़क कई कॉलोनी को आपस में जोड़ती है! बारिश की वजह से इस रोड पर इतना जल भराव और कीचड़ है कि जनता इस पर फिसल रही है !

पार्षद जी ने कई बार सूचना भी दी है निगम को परंतु इस पर कोई कार्य नहीं हो पा रहा है! जब पार्षद जी की नहीं सुनी जा रही है तो आम जनता की सुनवाई कौन सुनेगा! रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर

Leave a Comment