Follow Us

नामांतरण प्रकरणों के निपटारे के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के पहले ही दिन निपटे 131 प्रकरण

*नामांतरण प्रकरणों के निपटारे के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के पहले ही दिन निपटे 131 प्रकरण*

कटनी ,-सीमांकन प्रकरणों के निराकरण की तर्ज में सोमवार से शुरू नामांतरण प्रकरणों के निपटारे के लिए संचालित विशेष अभियान के पहले ही दिन रिकार्ड 131 नामांतरण प्रकरणों का निपटारा किया गया। कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के निर्देश पर जिले में संचालित इस विशेष अभियान के दौरान रिकॉर्ड 4 हजार 980 सीमांकन प्रकरणों का निपटारा किया जा चुका है।
अधीक्षक भू-अभिलेख डॉ राकेश कुमार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सोमवार को  पहले ही दिन बहोरीबंद तहसील में 24और  रीठी में 21  नामांतरण प्रकरणों का निराकरण किया गया । वहीं विजयराघवगढ में 18 और बडवारा में 15 नामांतरण मामलों सहित स्लीमनाबाद तहसील में 20 नामांतरण प्रकरणों का निपटारा किया गया। इसी प्रकार  बरही में 8, कटनी में 15और कटनी नगर में 10 नामांतरण प्रकरणों का निपटारा किया गया।
बताते चलें कि कलेक्टर श्री प्रसाद ने नामांतरण प्रकरणों के निराकरण के विशेष अभियान के तहत नामांतरण प्रकरणों के निपटारे हेतु  नायब तहसीलदारों को प्रतिदिन नामांतरण के कम से कम पांच और तहसीलदार को 10 प्रकरणों के निराकरण का लक्ष्य दिया है।।

✍राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment