रिपोर्टर सुरेन्द्र सिंह बडेर अलवर (इंडियन टीवी न्यूज़)
श्रद्धांजलि सभा की बैठक में शोक संवेदना प्रकट की लोगों ने समाजसेवी बिहारी लाल पटेल को दी श्रद्धांजलि। मोक्ष धाम में वृक्ष लगाए
अलवर। गोलाकाबास. राजस्थान पत्रिका अलवर संस्करण के संवाददाता बाबूलाल शर्मा के पिताजी व रितीक शर्मा के दादाजी एवं समाज सेवी बिहारी लाल पटेल (नेताजी ) की यादगार में आज सोमवार प्रात काल तीसरे के दिन मोक्ष धाम पर परिजन सियाराम पटेल, ब्रजमोहन पटेल, मोहन लाल पटेल,रामगोपाल शर्मा, किशोर शर्मा, कैलाश शर्मा, कैदार शर्मा, हनुमान पटेल, प्रकाश शर्मा, शिवचरण शर्मा सहित कई अन्य परिजन मौजूद थे।
सभी परिजनों ने छायादार पौधे रोपे और देखरेख का संकल्प लिया दोपहर बाद आयोजित तीसरे की बैठक में समाज सेवी एवं भाजपा नेता श्रीकांत सैदावत, भाजपा नेता एवं पूर्व कमिश्नर सी.आर. मीना, थानागाजी के कांग्रेस पार्षद राजेंद्र प्रसाद शर्मा, कांग्रेस के टहला ब्लॉक अध्यक्ष हनुमान सहाय शर्मा, पी.एच.सी. चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर विनोद शर्मा, सैनी पीजी महाविद्यालय बांदीकुई के प्राचार्य डॉक्टर शंकर लाल सैनी, दौसा के समाज सेवी एडवोकेट रमेश चंद सैनी, समाज सेवी प्रभु सिंह अंदाना, पूर्व हेड कांस्टेबल रामजीलाल बंदावला, क्षेत्रीय एकल अभियान के प्रभारी पुरण मल गुर्जर, ग्राम विकास अधिकारी सीताराम गुर्जर, हरीश भारद्वाज, सी.ए. राहुल अग्रवाल, ए.वी.एम.विद्यालय के सचिव रमेश चंद सैनी, एस.के फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के (ए.सी.एम.) राकेश मीना, पूर्व सरपंच गिर्राज प्रसाद घील, पूर्व सरपंच लेखराज गुर्जर, बिरकड़ी सरपंच राकेश बलाई, उपसरपंच रहे ईश्वर मल शर्मा, पूर्व सरपंच गोपीराम बंगार, सीताराम बंगार (जोहरी) , पत्रकार नागपाल शर्मा, जर्नलिस्ट एसोसिएसन ऑफ़ राजस्थान अलवर के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान व थानागाजी के पत्रकार धर्मेंद्र कुमार शर्मा व पत्रकारों सहित क्षेत्र के आसपास के सभी समाजों के प्रबुद्ध जनों ने अंत्येष्टि कार्यक्रम में भाग लेकर शोक संवेदना प्रकट करते हुए दिवगंत पुण्यात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संत्रप्त परिवार को संवेदना प्रकट करते हुए सांत्वना दी तथा दिवंगत पुण्यात्मा को मोक्ष प्राप्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
नेताजी के जीवन की विशेषता:-
इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि समाज सेवी बिहारी लाल पटेल (नेताजी) 95 साल के हो चुके थे उनका स्वास्थ्य आजीवन ठीक रहा किसी भी प्रकार की कभी कोई बीमारी नहीं रही बिना चश्मे के धड़ल्ले से समाचार पढ़ते थे शनिवार रात्रि करीब 9 बजे आश्मिक प्राण त्याग दिए वे सहनसिल एवं धैर्य वान व्यक्ति थे उन्होंने आजीवन गरीबों के हित में कार्य किया है क्षेत्र की जमीनों के मास्टर फीस व्यक्ति थे तथा महाभागवत गीताजी, शिवपुराण, ब्रह्मपुराण सहित धार्मिक कथाओं के ज्ञानी थे उन्होंने अपने जीवन काल में किसी से भी कोई वाद विवाद नही किया ऐसे व्यतित्व के धनी की सदेव कमी खलकती रहेगी।