रिपोर्टर सुरेन्द्र सिंह बडेर अलवर (इंडियन टीवी न्यूज़)
अलवर जगन्नाथ जी महाराज की रथ यात्रा जैसे जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे तैयारियां भी तेज कर दी गई है
अलवर। मंगलवार को चूड़ी मार्किट स्थित रथ खाने से भगवान सीताराम जी महाराज का रथ ओर महल चौक स्थित रथ खाने से भगवान जगन्नाथ जी का इंद्र विमान रथ निकाला गया ओर दोनों रथों को मंदिर पर पहुंचाया जगन्नाथ मंदिर के महंत धर्मेंद्र शर्मा ने बताया चूड़ी मार्केट स्थित रथ खाने और महल चौक स्थित रख खाने से रथों को सुभाष चौक मंदिर लाया गया यहां रथों की साफ सफाई रंग रोगन और मरम्मत का कार्य किया जाएगा यह कार्य वहीं 13 जुलाई तक पूरा हो जाएगा 14 जुलाई को शाम 6 बजे सुभाष चौक स्थित जगन्नाथ मंदिर से भगवान सीताराम जी महाराज की सवारी मेला स्थल रूपवास स्थित रूप हरि मंदिर के लिए रवाना होगी 15 जुलाई को शाम 6:00 सुभाष चौक स्थित जगन्नाथ मंदिर से मेला स्थल रूपवास स्थित रूप हरि मंदिर के लिए भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा यात्रा रवाना होगी वही 17 जुलाई को रूपवास में भरमेला रहेगा इस दिन सुबह 8 बजे सुभाष चौक स्थित जगन्नाथ मंदिर से जानकी की सवारी मेला स्थल रूपवास के लिए रवाना होगी उसके बाद रात 10:00 बजे रूपवास में वरमाला महोत्सव का आयोजन होगा 4 जुलाई को गणेश पूजन के साथ रथ यात्रा महोत्सव का शुभारंभ हो गया था