रिपोर्टर सुरेन्द्र सिंह बडेर अलवर (इंडियन टीवी न्यूज़)
अलवर पानी की समस्या को लेकर वार्ड नंबर 58 के लोगों ने एरोड्रम रोड पर जाम लगा दिया
अलवर में लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा स्थानीय निवासी पलविंदर सिंह ने बताया आज से 10 दिन पहले भी या के निवासियों ने अपने की समस्या को लेकर जाम लगाया था उसे टाइम जलदाय विवाह के अधिकारियों ने आश्वासन दिया की पानी जल्दी आ जाएगा लेकिन उसके बाद एक हफ्ते तक भी कोई अधिकारी यहां पर नहीं आया इसलिए परेशान होकर स्थानीय निवासियों ने एरोड्रम रोड को जाम कर दिया वही स्थान निवासियों का यह भी कहना है हम नगर निगम कमिश्नर महापौर के पास भी होकर आ गए हमारी बोरिंग खराब है इस वजह से लेकिन उन्होंने भी हमारी नहीं सुनी इससे परेशान होकर स्थान निवासियों ने आज रोड जाम करना पड़ा जाम की सूचना पर जलदाय विभाग के अधिकारी व पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने स्थानीय निवासियों से समझाइए कि उसके बाद स्थानीय निवासियों ने जाम को खोला और पुलिस ने यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चालू करवाई।