रिपोर्टर सुरेन्द्र सिंह बडेर अलवर (इंडियन टीवी न्यूज़)
श्री राजपूत सभा भवन जयपुर में दैनिक भास्कर के “प्लास्टिक नहीं, जूट सही” अभियान
जयपुर।आज श्री राजपूत सभा भवन जयपुर में दैनिक भास्कर के “प्लास्टिक नहीं, जूट सही” अभियान के तहत सभी पधारे हुये लोगों को जूट बैग वितरण के साथ जूट-कपड़े का बैग उपयोग में लेने की शपथ दिलाई।
प्लास्टिक जलने, गाड़ने पर भी नष्ट नहीं होता है नदी नालो को अवरोध कर बाढ़ की स्थिती उत्पन्न करता है आए दिन प्लास्टिक कचरा खाने से गाय आदि पशुओं की मौते होती रहती है इसके उपयोग से कैंसर जैसे रोगो का खतरा बड़ता जा रहा है और प्लास्टिक थेलियों से पर्यावरण को हानि पहुंचती जा रही है ।
मुझे पूर्ण आशा है कि दैनिक भास्कर के इस समाजिक सरोकार के कार्य मे सभी लोग पूर्ण सहयोग करेंगे।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष प्रताप सिंह राणावत, संगठन मंत्री धीर सिंह, सहमंत्री मोहन सिंह बगड़, कोषाध्यक्ष प्रधुमन सिंह मूंडरू, गिरधर सिंह राजावत व समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।