थाना मुंगवानी अंतर्गत टायरों से भरा एक कंटेनर को लूटकर भागने वाले लुटोरों का पीछा

खबर नरसिंहपुर
धीरज विश्वकर्मा
मो -9111399908 मध्य प्रदेश पुलिस जिला नरसिंहपुर

*थाना मुंगवानी अंतर्गत टायरों से भरा एक कंटेनर को लूटकर भागने वाले लुटोरों का पीछा कर अपनी जान जोखिम में डालकर अदम्य साहस के साथ लुटेरों के कब्जे माल सहित वाहन बरामद करनें वाले पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को ‘‘कर्मठ पुलिस’’ कार्यक्रम के तहत पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार द्वारा किया गया पुरूष्कृत।*
दिनांक 07 जुलाई 2024 को करीब रात करीब 8 बजे लखनादौन से नरसिंहपुर रोड पर मुंगवानी के पास प्रार्थी जमील खान पिता छोटे खान निवासी ग्राम घुंसा, मीरगंज, बरेली उत्तरप्रदेश के साथ कुछ अज्ञात लोगों द्वारा मारपीट कर उससे कंटेनर क्रमांक यूके 04 सीबी 4818 जिसमें टायर भरे हुये थे को लूट कर ले गये।
*लूट की घटना की सूचना प्राप्त होते ही संपूर्ण जिले में की गयी थी घेराबंदी :-* थाना मुंगवानी अंतर्गत कंटेनर को लूटने की घटना की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार द्वारा संपूर्ण जिले में नाकेबंदी हेतु निर्देश दिए गए एवं आरोपियों को कंटेनर सहित अभिरक्षा में लेने हेतु निर्देश दिए गए।
*पुलिस टीम द्वारा अदम्य साहस के साथ अपनी जान जोखिम में डालकर पीछा कर कंटेनर को माल सहित किया बरामद :-* घेराबंदी के दौरान पुलिस टीम को सूचना प्राप्त होने पर उक्त कंटेनर हाईवे पर दिखाई दिया जो तेज गति से भाग रहा था, पुलिस टीम द्वारा उक्त कंटेनर का पीछा किया जिस पर पुलिस टीम को देखकर ड्राईबर द्वारा पुलिस के शासकीय वाहन को टक्कर मारने की कोशिश की जिससे कुछा पुलिस कर्मी मामूली रूप से घायल भी हो गए थे जिनमें एक प्रायवेट वाहन चालक भी शामिल है जो पुलिस का सहयोग कर रहा था किंतु पुलिस टीम को देखकर वाहन चालक तेज गति से चलाने से बरमान से सुआतला के मध्य वाहन पलट गया एवं लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी भाग निकलने में सफल हो गये किंतु माल सहित कंटेनर को बरामद करने में सफलता प्राप्त हुयी।
*अदम्य साहस के साथ अपनी जान जोखिम में डालकर कंटेनर का पीछा कर बरामद करने वाले पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को किया गया पुरूष्कृत :-* थाना मुंगवानी अंतर्गत लूटे गये कंटेनर को बरामद करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार द्वारा पुलिस कार्यालय में आयोजित ‘‘कर्मठ पुलिस’’ कार्यक्रम के तहत पुरूष्कृत किया गया एवं उनके आदम्य साहस के साथ किए गए कार्य की सराहना की गयी। पुरूस्कृत होने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों में थाना प्रभारी सुआतला, निरीक्षक आशीष धुर्वे, उनि विजय धुर्वे, उनि ओ.पी.शर्मा, सउनि सतरलाल सरयाम, प्रधान आरक्षक राधेश्याम पटेल, आरक्षक शोभित मिश्रा थाना सुआतला एवं सउनि सुरेन्द्र शर्मा, प्रधान आरक्षक महेन्द्र बसेडिया, आरक्षक, सुदीप बागरी थाना करेली एवं पवन उर्फ पप्पू नोरिया (प्रायवेट चालक), निवासी बरमान शामिल है।

Leave a Comment