बारिश का सीजन चल रहा है कही बाढ़ कही सड़क पुल टोटना कही घर गिरना कही बिजली आदि गिरना इसी के चलते एक मामला सागर जिले के खुरई तहसील के अन्तर्गत गढ़ोला जागीर में बड़ी दुखद घटना हुई । तेज बारिश चलते साथ अचानक तेज बिजली ( गाज ) गिरने से मथुरा प्रसाद पाल नामक ब्यक्ति निवासी गडोला जागीर की 40 बकरियों की मौत हो गई
गरीमत रही कि मथुरा पाल पास में बने गांव के शमशान घाट के शेड में खड़े थे तो वह सुरक्षित रहे एव
40 बकरियों की मौत से। उनको 3 लाख का नुकसान हो गया । जो कि मथुरा प्रसाद की रोज-रुटी थी मधुरा प्रसाद पाल के भाई ने शासन से मांग कर रहे की उनकी सहायता करे
सागर जिले से। अकाश सिंग राजपूत। इंडियन टीवी न्यूज़।