
नरेश सोनी
हजारीबाग। टूर्नामेंट में कुल 64 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें फर्स्ट प्राइज 25000 और बड़ा सिल्ड, सेकंड प्राइज 15000और सिल्ड*रखा गया था जिसमें ओरिया टीम और एफसी हजारीबाग के बीच रोमांचक फाइनल मुकाबला खेला गया।जिसमें विजेता टीम नवयुवक क्लब ओरिया रही और उप विजेता आरएफसी हजारीबाग रही
मुख्य अतिथि मुन्ना सिंह ने अपने संबोधन में कहा, “खेल हमारे युवाओं के जीवन में अनुशासन, स्वास्थ्य और नेतृत्व क्षमता को बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण साधन है। इस तरह के आयोजन युवाओं को सही दिशा देने के साथ-साथ उन्हें प्रदेश और देश का नाम रौशन करने का अवसर प्रदान करते हैं।” उन्होंने सभी खिलाड़ियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि वह हमेशा खेल और युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए तत्पर रहेंगे।
समापन समारोह में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जिनमें मुख्य रूप से सदर उप प्रमुख रविकांत सिंह जिला परिषद सदस्य सुनिता देवी जिला परिषद प्रतिनिधि महेंद्र राम विहारी, 20 सूत्री अध्यक्ष बबलू मेहता , सिलवार पंचायत समिति सदस्य बसंत रविदास, मुखिया रूकमनी देवी, मुखिया प्रतिनिधि उमेश प्रसाद, बैहरी पंचायत के मुखिया पप्पू यादव, सिंदूर पंचायत की मुखिया सरोजा देवी, वार्ड सदस्य गिरजा देवी , चिंता देवी, तारा देवी, छोटन शर्मा, शर्मा कुमारी , रीता देवी, छोटन राणा, रवि कुमार रजक, सोनू अंसारी, सबीर अली, रविन्द्र कुशवाहा, विरजु रविदास दिवाना, डा रवि , गुंजन, अशिष कुमार, तरूण कुमार, प्रदिप प्रजापति, सुखदेव प्रजापति , गौतम कुशवाहा, रविन्द्र कुशवाहा, प्यारे कुमार, दिनेश यादव सुजीत सिंह पप्पू यादव,इसके अलावा, विभिन्न वार्ड सदस्य और स्थानीय नेता भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन किया। फाइनल मैच में ओरिया टीम और एफसी हजारीबाग के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला, जिसने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। [विजेता टीम का नाम] ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।