नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता
मुहर्रम को लेकर चरही थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न
चरही (हजारीबाग)। शनिवार को चरही थाना परिसर में मोहर्रम पर्व को लेकर बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता विष्णुगढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बैजनाथ प्रसाद ने किया। मोहर्रम पर्व को लेकर हुए शांति समिति की इस बैठक में थाना क्षेत्र के विभिन्न अखाड़ों के लोग उपस्थित हुए इसके अलावा सभी सभी समुदाय के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मोहर्रम पर्व के दौरान लोगों ने जुलूस से संबंधित बातों को रखा। वहीं प्रशासन द्वारा सभी अखाड़ा के लोगों से जुलूस से संबंधित मार्गों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली।
वहीं थाना क्षेत्र से आए अन्य लोगों ने भी अपनी बातों को रखने का काम किया और कहा गया की निसंदेह हम सभी धर्म के लोग आपसी भाईचारे के साथ हर त्योहार को मानने का काम करते आएं हैं और आगे भी यही सिलसिला जारी रहेगा।
बैठक में आगामी पर्व को लेकर प्रशासन द्वारा निर्देश जारी किया गया जिसमे भड़काऊ गाना इत्यादि बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रखने की बात की गई है। प्रशासन के द्वारा सख्त निर्देश दिया गया है की किसी भी प्रकार की कोई ऐसी गतिविधियों को ना करें जिससे किसी की भी भावना आहत हो। त्योहार को शांति पूर्वक मनाएं तथा सभी गाइडलाइन का पालन करें।
उपद्रवी लोगों पर पुलिस प्रशासन कड़ी नजर रखेगी। सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की कोई अफवाह फैलाने वालों कर त्वरित कार्यवाही की जाएगी। त्योहार को शांति और सौहार्दपूर्ण मानने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई है।चरही थाना प्रभारी गौतम कुमार,नंदकिशोर दास,बैजनाथ मेहता,जीतमोहन महतो,तरुण महतो अमित सिंह,प्रमुख निरंजन प्रसाद नायक,अधिवक्ता किशोर कुमार,बीस सुत्री अध्यक्ष बालकुमार महतो,भाजपा के मुरारी सिंह,जदयू के भुनेश्वर ठाकुर,पूर्व मुखिया महादेव सोरेन,दशरथ महतो,झामुमो के कुर्बान अंसारी,डॉ.रामसेवक प्रसाद,पंसस आशा राय,मुमताज अंसारी,अशरफ अंसारी,लतीफ मियां,मो.आशिक, सेराज अंसारी,टिकेश्वर महतो,मिन्हाज अंसारी,सतीश कुमार साहू,आरिफ अंसारी,तौफिक अंसारी, मोनाजिर अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे।