
उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर, बंडा ब्लॉक के गांव मुडिंगवा में खड़जे पर दलदल हो जाने से लोग परेशान है तमाम कई बार शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है गाँव के लोगों ने बताया कई बरसों से नहीं हुआ नाली और खड़ंजे का निर्माण गांव का एक मार्ग दलदल हो चुका है पिछले कई बर्षो से खड़ंजे के किनारे नाली का निर्माण भी कराया गया था, लेकिन नाली टूट जाने से गंदा पानी खड़ंजे पर भरा रहता है इससे भारी दलदल हो जाता है इसी खड़ंजे से छोटे – छोटे बच्चे पूर्व माध्यमिक विद्यालय स्कूल भी जाते है कीचड़ के कारण बच्चों को भारी दिक्कतें होती है कई बार कीचड़ में गिरने से बच्चों के कपड़े किताबें आज खराब हो जाती है गाँव के लोगों ने कहा खड़ंजे को ऊंचा करने और नाली बनवाने से समस्या का समाधान हो सकता है
जब इस मामले मे विकास खंड अधिकारी मोहित दुबे से बात की तो उन्होंने बताया मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी आप की जरिये मुझे जानकारी है अब हम इसको दिखबाते है
जिला ब्यूरो चीफ बैभव सिंह इंडियन टीवी न्यूज़ शाहजहांपुर