युवा नेता अमित सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के खिलाफ एस.डी.एम. कुसमी को दिया ज्ञापन…
बलरामपुर से मोहम्मद खालिद की रिपोर्ट,,,
बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखंड में ग्राम पंचायत ज्वागरनगर के आंगनबाड़ी केंद्र नीचे पारा की कार्यकर्ता आंगनबाड़ी केंद्र में लगातार अनुपस्थित रहती हैं ,साथ ही जब भी आंगनबाड़ी केंद्र आती है तो शराब के नशे में आती हैं, ग्रामीणों के कई बार समझाइस के बावजूद भी वे अपने आदतों में सुधार नहीं कर रही थी जिससे ग्रामीणों ने तंग आकर युवा नेता अमित सिंह उर्फ भोलू के नेतृत्व में पंचनामा बनाकर ग्रामीण जनों के साथ अनुविभागीय अधिकार राजस्व कार्यालय आकर एस.डी.एम.करुण कुमार डहरिया को ज्ञापन सौंपा, एवं मांग किया गया कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना का आरंभ हो गया है एवं ग्रामीणों द्वारा फॉर्म भी भरा जा रहा है किंतु आंगन बाड़ी कार्यकर्ता के लगातार अनुपस्थित रहने कारण फॉर्म जमा इत्यादि कार्य करने में अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जिससे उक्त महिला को निलंबित कर उसके स्थान पर अन्य महिला की नियुक्ति हेतु मांग किया है। जिसमें एस.डी.एम. कुसमी ने तत्काल कार्यवाही करने का आश्वासन दिया. आवेदन देने में एंजिला ,केतकी, मानमती, संगीता, लीलावती ,रामेश्वरी, सुशांति ,मालती एवं कई ग्रामीण महिला उपस्थित रहे।