Follow Us

बलरामपुर। आजादी के 75 वर्ष के बाद भी टूट रहा है ग्राम जिगनिया के बुजुर्गों का आस उप सरपंच लव कुमार सचिव प्रियंका पैकरा पर नहीं रहा विश्वास.

आजादी के 75 वर्ष के बाद भी टूट रहा है ग्राम जिगनिया के बुजुर्गों का आस उप सरपंच लव कुमार सचिव प्रियंका पैकरा पर नहीं रहा विश्वास…

बलरामपुर से मोहम्मद खालिद की रिपोर्ट,,,

विगित हो कि प्राथी ग्राम पंचायत सचिव प्रियंका पैकरा का स्थानान्तरण ग्राम पंबायत सवित के रूप में अमरपुर जनपद पंचायत कुसगी में स्थानान्तरण किया गया है ग्रामपंचायत जिगनिया में नया सचिव रविन्द्र बैंकरा को दिनांक 04/10/2023 ग्राम पंचायत जिगनियां के सत्तिय का पद ग्रहण किया जा चूका है। मैं जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 18 ललिता नगेसिया के द्वारा जांब करता अधिकारी का नाम श्री धनी राम भगत पद का नाम समाज संगठक जनपद पंजायत कुसगी ग्राम पंचायत जिगनियां में जांब कर जनपद पंबायत कुसमी में जांब रिर्पोट तैयार कर जनपद सी०ओ० को दे दिया गया है जिसमें ग्राम पंचायत जिगनिया सचिव प्रियंका सचिव के द्वारा नाली निर्माण जिगनियां में शिवरतन के घर से बृजमोहन सोनी के घर तक 200 मीटर नाली निर्माण 18/05/2022 को 3,86000/- तीन लाख ७यासी हजार रू. आदित्य ट्रेडस को भुकतान होना पाया गया ग्राम पंचायत जिगनियां प्रियंका पैकरा एवं लवकुमार कश्यप के द्वारा सरपंच देवनाथ राम से बीना बताये मनमानी पूर्व आहरण किया गया है आज दिनांक 28/12/2023 नाली निर्माण शिवरतन के घर से बृजमोहन सोनी के घर तक नहीं बनाया गया है जिसे बीना निर्माण कार्य किव पैसा 3.86000/- तीन लाख म्यासी हजार रु. फर्जी आहरण कर लिया गया है परन्तु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुसमी के द्वारा कोई कार्यवाही नही किये जाने से खाता से पैसा का आहरण हुआ है क्योकि मैं क्षेत्र की वर्तमान में बी०डी०सी० हु जिससे जनपद कार्यलय में जाच करता के द्वारा जांच प्रतिवेदन मुझे मिल गया है।

Leave a Comment