छमाही निरीक्षण के लिए सिटी हरिद्वार कोतवाली पहुंची सीओ जूही मनराल
व्यवस्थाओं को परखते हुए दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
आज दिनांक 08-02-2024 को सीओ सिटी जूही मनराल द्वारा कोतवाली नगर का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया।
सेरेमोनियल गार्द की सलामी के पश्चात शुरु हुए निरीक्षण में सीओ सिटी द्वारा थाना भवन, कर्मचारी बैरक, कर्मचारी भोजनालय, थाना कार्यालय की साफ-सफाई की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के पश्चात थाना कार्यालय के विभिन्न रजिस्टर एवं मालखाने के मालों को चैक किया व लंबित माल एवं वाहनों के निस्तारण के लिए जरुरी निर्देश दिए।
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 हेतु समस्त उपनिरीक्षक गण व थाने के सभी कर्मचारीगण को तैयारी पूरी करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिला हरिद्वार उत्तराखंड
संवाददाता मौ शहजान मलिक