
रिपोर्टर:- एस.एस.एन अलवर (इंडियन टीवी न्यूज़)
भरतपुर में क्षत्रियों ने राजपूत धर्मशाला मीटिंग के लिए जमीन दी रितु बनावट ने फिता काटा
राजस्थान। भरतपुर में क्षत्रिय समाज कि धर्मशाला एवं मीटिंग स्थल बनाने के कार्य के लिए क्षत्रिय समाज आज सरस्वती मंदिर मे एकत्रित हुआ जिसमे विधायक ऋतू बनावत ने फीता काट कर भूमि पूजन एवं उस जगह बोर्ड अनावरण किया और समाज के युवाओं ने खुशी में राजपूत एकता के नारे लगाए.
पूरा समाज श्री चन्द्रकेश चौहान जी इब्राहिमपुर बालों के आभारी है जिन्होने अपनी जमीन क्षत्रिय समाज धर्मशाला के उपयोग के लिए दी। इसमे प्रमुख रुप से रविन्द्र प्रधान जी, जयसिंह परमार , निरंजन सिंह , सोवरन सिंह , गोविन्द सिंह परमार, रामेश्वर सिंह, धीरेंद्र सिंह सिरसोंदा, नीकेश सिकरवार, शेखर सिसोदिया, अरुण परमार ,धीरज शुक्ला, सत्तू गौड़,एवं समाज के कई गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के भरतपुर जिला अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह नरूका ने श्री चन्द्रकेश चौहान जी एवं इब्राहिमपुर वालो का आभार व्यक्त किया ।