21 जुलाई को ‘लोकतंत्र हत्या दिवस’ मनायेगी

कौशिक नाग-कोलकाता 21 जुलाई को ‘लोकतंत्र हत्या दिवस’ मनायेगी भाजपा कोलकाताविधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी और भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य में लोकसभा चुनाव के बाद हुई कथित हिंसा के खिलाफ रविवार को राजभवन के बाहर धरना दिया. अधिकारी सहित भाजपा नेता तापस राय, रुद्रनील घोष, अर्जुन सिंह, असीम सरकार, अशोक डिंडा और पार्टी के अन्य नेता 300 कार्यकर्ताओं के साथ इस धरने में शामिल हुए. चुनाव बाद हिंसा के शिकार हुए भाजपा कार्यकर्ताओं के परिजन भी इसमें शामिल रहे. कलकत्ता हाइकोर्ट ने भाजपा को 14 जुलाई को सुबह 10 बजे से चार घंटे के लिए राजभवन के बाहर धरना देने की अनुमति दी थी. इस दौरान अधिकारी ने तृणमूल के 21 जुलाई के कार्यक्रम के दिन ही आंदोलन की घोषणा की. उन्होंने कहा कि उस दिन (21 जुलाई) को भाजपा राज्य में लोकतंत्र हत्या दिवस के रूप में पालन करेगी. 22 जुलाई को बिजली महंगी करने के खिलाफ सीइएससी कार्यालय का घेराव किया जायेगा. 17 जुलाई को पार्टी के पास नवान्न अभियान के लिए भी वह प्रस्ताव देंगे. धरना के बाद कार्यक्रमों की घोषणा करते हुए अधिकारी ने बताया कि 21 जुलाई को दोपहर एक बजे जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तृणमूल के कार्यक्रम (शहीद दिवस) को संबोधित करेंगी, उसी समय सभी थानों के सामने भाजपा नेता व कार्यकर्ता लोकतंत्र हत्या दिवस का पालन करेंगे. कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम के बयान के खिलाफ भी भाजपा प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव से लेकर लोकसभा व उपचुनाव में लोगों को वोट देने से रोका गया. रायगंज में 50 हजार, रानाघाट में 70 हजार व बागदा में 10 हजार लोगों को वोट देने से रोका गया. मानिकतला में आठ वार्डों में वोटों की लूट हुई है. लीडर ऑफ ऑपोजिशन (एलओपी) नाम से पोर्टल भी शुरू किया जायेगा. पंचायत, लोकसभा व उपचुनाव में जो वोट नहीं दे सके हैं, वह यहां नाम दर्ज करा सकते हैं. इसे गोपनीय रखा जायेगा. वोट नहीं दे सके, ऐसे लोगों को लेकर वह जल्द ही राज्यपाल के पास भी जायेंगे. शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि भाजपा सांसद अभिजीत गांगुली के नेतृत्व में आठ सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल कर हिंसा प्रभावित इलाके के हालात को लेकर बात करेगा. उन्होंने मंहगाई, पेट्रोल-डीजल की कीमत में एक रुपये की बढ़ोतरी, बिजली की दरों में बढ़ोतरी सहित अन्य मुद्दे पर पार्टी लाइन से ऊपर उठ कर सभी से सड़क पर उतरने का आह्वान किया. उन्होंने साफ किया कि वह एक बड़ी लड़ाई की तैयारी में जुटे हैं.

Leave a Comment