रिपोर्टर:- एस.एस.एन अलवर (इंडियन टीवी न्यूज़)
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा है कि बीजेपी सरकार में चार पावर सेंटर बन गए हैं। पता नहीं लग रहा कि किसकी चल रही है। सीएम-मंत्रियों को अनुभव नहीं है, ब्यूरोक्रेसी हावी है। जब तक पता लगेगा, तब तक लुटिया डूब जाएगी।
बीजेपी के मंत्री विधानसभा में विपक्षी विधायक की तरह हंगामा करते हैं। इन्हें ट्रेनिंग की जरूरत है। जूली ने खुद की पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा से प्रतिस्पर्धा की बातों से इनकार करते हुए कहा कि उनके विधानसभा में रहने से तो मैं कंफर्ट महसूस करता हूं। बीजेपी वाले फालतू की बातें फैलाते हैं।
टीकाराम जूली ने विधानसभा में हंगामे, कांग्रेस की आपसी खींचतान, सदन में प्रदेशाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष का प्रभाव, शैडो कैबिनेट, माइक बंद करने और खुद की अगले सीएम पद पर दावेदारी सहित कई मुद्दों पर बातचीत की। पढ़िए- नेता प्रतिपक्ष टीकाराम का पूरा इंडियन टीवी न्यूज़ का इंटरव्यू
आपने विधानसभा में माइक बंद करने की बात कही, क्या अब भी आपका माइक बंद कर दिया जाता है?
टीकाराम जूली : मेरा कई बार पहले माइक बंद कर दिया था, लेकिन अब पिछले तीन दिन से समस्या नहीं आई है।