
जिला ब्यूरो चीफ बैभव सिंह इंडियन टीवी न्यूज़ शाहजहांपुर
लापरवाही बनी मुसीबत, नाले की सफाई न होने से घरों व स्कूल में भरा गंदा पानी
बंडा/ शाहजहाँपुर ।एक ओर स्वच्छता अभियान का ढिंढोरा पीटा जा रहा है, तो दूसरी ओर गंदगी से निजात पाने के लिए लोग इंतजार कर रहे हैं। नाले की सफाई न होने से रास्ते पर बह रहा गंदा पानी लोगों के घरों में घुस गया है। समस्या का समाधान न होने से ग्रामवासियों ने संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका जताई है। लोगों ने अधिकारियों से नालों को जल्द से जल्द साफ कराने की मांग की है। चारों ओर कूड़े के ढेर व चोक नाले,नालियों ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। नालियां नियमित सफाई न होने से कुड़े से भर गई है और गंदा पानी घरों में घुस रहा है। लेकिन न तो जनप्रतिनिधियों को कोई सुध है और ना ही ग्राम प्रधान को। ये हाल है ब्लॉक बंडा के ग्राम भौर खेड़ा जिगनिया शहर का। गाँव में जाकर सोमवार को इंडियन टीवी न्यूज़ की टीम ने जब पहुंचकर गाँव की हालात जानी तो चौंकाने वाले हालात सामने आए। गाँव में समस्याओं का अंबार लगा है। यहां गंदगी और कूड़े के ढेर लोगों की मुसीबत बने हुए हैं। नालियों में कूड़ा भर जाने से पानी स्कूल में व लोगों के घरों में भर गया है । सबसे बड़ी वजह गंदगी और कीचड़ की गाँव से निकलने वाले नाले की है। पूरा नाला सिल्ट और कचरे से चोक पड़ा है। गाँव के लोगों का जीवन इस समस्या ने नरकीय बना दिया है।कूड़े पर आवारा जानवर विचरण करते हैं। गंदगी से उठने वाली बदबू लोगों को परेशान करती है।गलियों में जलभराव के कारण बाजार आने-जाने में लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। यहां सबसे बड़ी समस्या स्कूल जाने वाले बच्चों की है, शिक्षा सत्र शुरु हो चुका है, लेकिन बच्चे गलियों में गंदगी के कारण स्कूल नहीं जा पा रहे।
जांच कराकर सफाई कराई जायेगी ।
जमालुद्दीन
एडीओ पंचायत
बंडा
वर्तमान में ब्लॉक में कोई बीडीओ चार्ज पर नहीं है इसलिए एडीओ पंचायत से बोलकर टीम लगाकर सफाई कराई जायेगी ।
संजय कुमार पांडेय
उप जिलाधिकारी
पुवायाँ