
पीलीभीत
ब्रेकिंग न्यूज़
आज पीलीभीत मैं निकले गए ताजिए इमाम हुसैन बड़ी शान और शौकत के साथ इस दिन जालिम अज़ीज़ ने अपनी पूरी फौज के साथ हजरत इमाम हुसैन को शहीद किया था और उनके 72 साथियों को भी शहीद किया था भूखा और प्यासा शाहिद किया था इसलिए उनकी याद में लंगर होता है बहुत शान और शौकत के साथ 61 हिजरी, 10 मुहर्रम यानि 10 अक्तूबर 680 ईस्वी को 56 साल, 5 माह और 5 दिन की उम्र में जुमा के दिन हजरत इमाम हुसैन शहीद हुए. इसी दिन मुस्लिम समाज के लोग हजरत इमाम हुसैन को याद करते हैं और उनकी याद में ताजिये निकलते हैं पुलिस का बहुत अच्छा बंदोबस्त था बहुत शांतिपूर्वाक तोहार मनया गया है
नबील बेग की रिपोर्ट
पीलीभीत