जौनपुर जनपद मड़ियाहूं आज मनाई गई मोहर्रम 10 तारीख यौमे आशूरा पर आज निकली भव्य जुलूस
आपको बताते चले की आज कर्बला के 72 शहीदों की याद में जुलूस लाठी डंडा ताजिया निकाला गया मड़ियाहूं सदर गंज पश्चिमी से जुलूस निकाला महत्वाना चौक ताजिया उठाकर गोला बाजार कसाब टोला भंडारिया टोला होते हुए पाही कर्बला के मैदान में शाम 6:00 बजे पहुंचे
वहां पर नम आंखों से कर्बला में दफन हुए अकिदत के फूल
जिसमें लगभग नौ अखाड़े ने भाग लिया सभी लोगों ने अपना-अपना लाठी का कर्तव्य दिखाए
जिसमें मौजूद रहे कमाल फारुकी कफील अहमद राईन सद्दाम राइन पप्पू जिलानी हाजी नसीम अफान हाशमी इश्तियाक राइन फैसल बजाज पत्रकार शादाब अंसारी पत्रकार शमीम अहमद फैसल शाह फतेह मोहम्मद मड़ियाहूं नगर के सभी सम्मानित व्यक्ति हजारों की संख्या में लोग रहे मौजूद
गाइडलाइन का भी पालन किया गया पुलिस प्रशासन चप्पे-चप्पे -पर मौजूद रहा का
कोतवाल विनोद कुमार मिश्र co एसडीम तथा मैं पुलिस फोर्स मौजूद मोहर्रम सह कुशल संपन्न हुआ
जौनपुर ब्यूरो चीफ शादाब अंसारी की रिपोर्ट लोकेशन जौनपुर उत्तर प्रदेश