नगर पालिका की लापरवाही।
दमोह वार्ड वासियों को झेलनी पड़ रही परेशानी।
काम करने वाले भूल गए गड्ढे को बंद करना हटा नगर के राम गोपाल जी बाढ़ में चाबी सुधार करने हेतु नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा गड्ढा खोदा गया था जो करीबन 1 हफ्ते से खुला पड़ा है वार्ड वासियों को निकलने में परेशानी होती है साथ ही बच्चे और मवेशी गिरने का खतरा आए दिन बना रहता है कई मवेशी तो गिर कर घायल हो चुके हैं
निगम द्वारा कार्यरत राजू लखेरा को फोन लगाकर बाढ़ वासियों ने सूचना दी दो-तीन दिन से टालमटोल कर रहे हैं जो हमारे प्रतिनिधि ने बात की लखेरा जी ने बंद करने का आश्वासन दिया और कहा मैं भूल गया था आपने ध्यान कर आया है अभी बंद करवाता हूं इसी तरह की कई लापरवाही है जगह-जगह पड़ी हुई है।।
ब्यूरो चीफ- लखन ठाकुर / सुनील पटेल जिला दमोह मध्य प्रदेश
