वार्ड क्रमांक 1 के अंतर्गत सरला नगर के लोगों को पूर्व पार्षद राजकिशोर यादव के द्वारा समझाइश दी गई
बाल गंगाधर तिलक वार्ड के पूर्व पार्षद एवं नगर निगम कांग्रेस पार्षद दल के पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजकिशोर यादव वार्ड हवलदार संतोष बिरहा एमएसडब्ल्यू के महेंद्र रजक वार्ड क्रमांक 1 के अंतर्गत सरला नगर में लोगों को समझाइश दी आप लोग इस कारोना काल में अपने अपने परिवार को अगर सुरक्षित रखना है तो सारे लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए निरंतर अपने हाथों को सैनिटाइजर करें एवं घरों से कम से कम निकले आप लोगों की जरूरतों के लिए अपने प्रत्येक क्षेत्र में 2 का रोना वॉलिंटियर बना दिया है आपके घर की दवाइयां आपके घर की सब्जियां एवं आपके घर के राशन सामग्री एक करो ना वॉलिंटियर ला कर देंगे आप लोग बिल्कुल बाजार कोई भी ना जावे अपने अपने घरों में रहें यह मोबाइल नंबर नोट करें और इन्हेंफोन करके बताएं यह आपके घर आएंगे और आपकी सारी जरूरतों को यह लोग बाजार से लाकर पूरा करेंगे करो ना कि चैनको अगर तोड़ना है तो प्लीज हमारे बताए हुए मार्ग पर आप लोग चले तभी हम स्थानीय प्रशासन की भी मदद कर सकते हैं एवं इस महामारी से अपने अपने परिवार को बचा सकते हैं मेरा सभी से हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि आप लोग घर पर रहें और सुरक्षित रहें सरला नगर में इस तरह का जागरूक अभियान चलाया गया जिससे सभी लोगों ने पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।
