
रिपोर्टर: एस.एस.एन अलवर (इन्डियन टीवी न्यूज़)
राजस्थान यूनिवर्सिटी के बाहर छात्र संघ चुनाव के लिए संगठनों का संयुक्त प्रदर्शन किया जा रहा है।
राजस्थान। जयपुर में छात्र संघ चुनाव को लेकर सियासी घमासान दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। वर्तमान सरकार भी अब तक ये क्लियर नहीं कर पाई कि इस बार भी चुनाव होंगे या नहीं।
इसी को लेकर गुरुवार को राजस्थान यूनिवर्सिटी के बाहर सभी छात्र संगठनों का संयुक्त प्रदर्शन किया जा रहा है। इसमें पहले एबीवीपी भी शामिल थी लेकिन प्रदर्शन से पहले एबीवीपी इस मुद्दे से पीछे हट गई।
वहीं सुबह 11 बजे से ही यूनिवर्सिटी के बाहर बड़ी संख्या में छात्र नेता जुट गए थे। इस दौरान कॉमर्स कॉलेज अध्यक्ष आदित्य शर्मा और पुलिस के बीच बहस हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने उन्हें उठाकर जीप में बैठाया और हिरासत में लिया।
गौरतलब है कि पूर्व पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी छात्र संघ चुनाव कराने की मांग कर चुके हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए पिछले साल छात्र संघ चुनाव स्थगित करने के फैसले पर भी सफाई दी और प्रदेश में फिर से छात्र संघ चुनाव बहाल करने की मांग की थी। हालांकि इसको लेकर अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री के साथ ही राजस्थान यूनिवर्सिटी के 18 पूर्व अध्यक्ष जिनमें सांसद हनुमान बेनीवाल, विधायक कालीचरण सराफ समेत कई नेता शामिल है।