G-2P164PXPE3

सीवर की समस्या पर महिलाएं पहुंची नगर निगम अपर नगर आयुक्त को दी चेतावनी

Indian tv news 

ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चंदौली उत्तर प्रदेश 

चंदौली /वाराणसी :: सीवर समस्या से नाराज मड़ौली नई बस्ती के महिलाओं ने नगर निगम कार्यालय में अपना विरोध जताया। संभव की जनसुनवाई के दौरान अपर नगर आयुक्त सविता यादव से महिलाओं ने समस्याएं बताईं। कहा कि यदि सीवर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो नगर निगम में धरना देंगी। इस पर अपर नगर आयुक्त ने भरोसा जताया कि समस्या का समाधान कराया जाएगा। जनसुनवाई में दस लोगों ने शिकायती पत्र दिया। इसके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों के पास पत्र भेजा गया।महिलाओं ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में सीवर लाइन नहीं है। इसके चलते जलभराव होता है। पिछले साल भी पत्रक दिया गया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। क्षेत्र की महिलाओं में शीला पांडेय, दिव्या त्रिपाठी, बबीता सिंह, नंदा तिवारी ने अपनी अपनी समस्याएं गिनाईं। मड़ौली के पार्षद मोतीलाल पटेल ने अपर नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर क्षेत्र में सीवर, पेयजल पाइप लाइन डालने और सड़क निर्माण कराने की मांग की।

 

इसी प्रकार जनसुनवाई के दौरान मछोदरी की राधा देवी ने पेंशन, फुलवरिया के अभिनव कुमार ने सीवर लाइन डालने, मकनी के मोहम्मद इब्राहिम ने गृहकर में संशोधन, जलालीपट्टी के सुरेंद्र सिंह ने जलभराव, पांडेयपुर के विनय कुमार सिंह ने नामांतरण से जुड़ी शिकायत की। इसी प्रकार लमही के मान सिंह चौहान ने सड़क निर्माण, हुकुलगंज के रामबहाल सिंह ने अतिक्रमण, तिलभांडेश्वर के कन्हैया लाल गुप्ता ने भवन रिकार्ड, चौक के कुलदीप ने सीवर ओवरफ्लो, इंग्लिशिया लाइन के उदय नारायण सिंह ने सड़क निर्माण से जुड़ी शिकायत की।

Leave a Comment