साबरकांठा हिंमतनगर तालुका के वकतापुर गांव में पवित्र मोहरम के ताजिया का बडा जुलूस निकाला गया

साबरकांठा हिंमतनगर तालुका के वकतापुर गांव में पवित्र मोहरम के ताजिया का बडा जुलूस निकाला गया साबरकांठा जिला के मुख मथक हिंमतनगर के पास वकतापुर गांव में महोरम के ताजिया का बडे भाईचारे के साथ जुलूस निकाला गया था. महोरम की नवमी और दसमी मातम अखाडा और छाबबा किया गया था ये महोरम में कोमी ऐकता और भाई चारो का माहौल में ईस मोहरम जुलूस का त्यौहार संपन्न किया गया था.वकतापुर गांव के आगेवान और ठाकोर साहेब श्री यशपालसिंहजी जाला और हिंमतनगर ग्राम्य पोलीस ठाणे के अधिकारी ओका बंदोबस्त व्यवस्था का सहकार भी अच्छा मिला था. वकतापुर हुसैन कमिटी के प्रमुख सैयद रफिक मियां अहेमद मियां ने सबका आभार किया था प्रेस रिपोर्टर : हसमुखभाई पंडया साबरकांठा

Leave a Comment