
ब्योहारी। नये थाना प्रभारी अरुण पाण्डेय को जब से ब्योहारी थाना का प्रभार मिला है तभी से अवैध करोबारियों मे ह्ड़कंप मचा हुआ है। अवैध करोबार मे रोक लगजाने से अवैध करोबारी छटपटा रहे है, उन्हें थाना प्रभारी अरुण पाण्डेय रास नहीं आ रहे है और आलम यह है कि अवैध करोबारी उन पर गलत इल्जाम लगाते नजर आ रहे है। ज्ञात हो विगत दिनों लॉज मे हो रहे अवैध कर्यो के गतिविधियों को लेकर समाचार कई पेपरो मे सुर्खियों मे रहा जिसे संज्ञान मे लेते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा लॉज मे ठहरने वाले लोगों की आईडी को पुलिस के पोर्टल मे अपलोड करने का आदेश जारी किया गया। दिनांक 17/07/2024 को कई लॉज मे जा कर जांच की गयी जांच दौरान चांदनी लॉज मे कुछ लोगों के ठहरे होने की जानकारी लगने पर शंका होने पर थाना प्रभारी अरुण पाण्डेय, प्रधान आरक्षक नारेन्द्र उपाध्याय अपने गाड़ी चालक संजय सोनी के साथ जांच करने लॉज पहुचे जंहा कुछ लोगो पर संका होने पर उन मुशाफिरो से पूँछ तांछ की गयी। थाना प्रभारी अरुण पाण्डेय द्वारा बताया गया कि जांच दौरान पाया गया कि लॉज मे जो मुशाफिर ठहरे थे वो थर्ड क्लास के कपड़े रखे हुए थे और कुछ लोग जड़ी बूटी बेचने वाले थे जिनसे पूछ – तांछ करना अवश्यक था कि वो कौन सी दवा बेच रहे जिसके संबंध मे पूँछ – तांछ की गयी। यदि हमारे पूंछ – तांछ से किसी को बुरा लगता है तो क्या हम अपना काम बंद कर दे? वंही कुछ समाजसेवीओ द्वारा अरुण पाण्डेय द्वारा किये जा रहे निष्पक्ष एव निर्भीक कर्यो की प्रशंसा की जा रही है।