
चहनियां ब्लॉक प्रमुख की बैठक को सफल बनाने के लिए सैयदराजा के भाजपा विधायक सुशील सिंह भी ब्लॉक परिसर में आकर जमे हुए हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अपने पाले में लाने के लिए जहां एक तरफ ब्लॉक प्रमुख अरुण जायसवाल पूरी कोशिश में लगे हुए हैं। वहीं कुछ क्षेत्र पंचायत सदस्य जोर आजमाइश कर रोकने में लगे हुए हैं। अब बैठक की कार्यवाही शुरू होने वाली है, देखना यह है कि चहनिया ब्लॉक प्रमुख के समर्थन में आधे से अधिक क्षेत्र पंचायत सदस्य जुट पाते हैं या फिर पिछली 4 जुलाई की बैठक की तरह कोरम पूर्ति के अभाव में यह बैठक निरस्त कर दी जाएगी।