सावन: व्यवस्था संभालेंगे दो अपर नगर आयुक्त, नगर आयुक्त ने दोनों को बनाया नोडल अधिकारी; सौंपी जिम्मेदारियां
Indian tv news
ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चंदौली उत्तर प्रदेश
चंदौली काशी नगरी में सावन महीने को लेकर संबंधित विभाग अपने-अपने स्तर से तैयारियां कर रहा हैं। नगर निगम भी बाबा के भक्तों की सेवा के लिए कर्मचारियों को जिम्मेदारियां सौंप दी है। वहीं, दो नोडल अधिकारियों को भी नियुक्त किया गया है।सावन में कांवड़ियों की सुविधा के लिए नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने दो अपर नगर आयुक्त को नोडल अधिकारी बनाया है। नगर के संपूर्ण कांवड़ यात्रा मार्ग की व्यवस्था के लिए अपर नगर आयुक्त दुष्यंत कुमार मौर्य और गंगा घाट, काशी विश्वनाथ मंदिर के आसपास की व्यवस्थाओं के लिए अपर नगर आयुक्त राजीव कुमार राय को जिम्मेदारी दी है।सभी अधिकारियों को गड्ढामुक्त, साफ सफाई, स्ट्रीट लाइट, सीवर, पेयजल आदि व्यवस्था बेहतर करने की जिम्मेदारी दी गई है। 22 जुलाई से शुरू होने वाले सावन के कांवड़ यात्रा मार्ग में पड़ने वाले यात्रा पड़ाव स्थल, धर्मशालाओं में व्यवस्था मुकम्मल कराने के लिए जोनल अधिकारियों को पर्यवेक्षण अधिकारी बनाया गया है।
जोनल अधिकारी मनोज कुमार तिवारी को कर्मदेश्वर, कंदवा का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार कपिलधारा क्षेत्र में जोनल अधिकारी इन्द्र विजय सिंह, शिवपुर में जोनल अधिकारी अनिल यादव को नियुक्त किया गया है। इन जोनल अधिकारियों के साथ क्षेत्रीय स्वास्थ्य निरीक्षक एवं दस सफाई कर्मियों की भी तैनाती की गई है।
गंगा घाटों पर निरंतर होगी सफाई और कूड़ा उठान
गंगा घाटों पर निरंतर समुचित रूप से सफाई कराते हुए समय-समय पर कूड़े का उठान कराएं। घाटों पर कहीं पर भी कोई गंदगी दिखाई न हो। पड़ाव स्थलों पर आवश्यकतानुसार पर्याप्त संख्या में मोबाइल टाॅयलेट और कर्मचारी तैनात करें।
वाटर टैंकर के नल सही हों
वाटर टैंकर में लगे हुए सभी नल सही हो व उनमें लीकेज न हो। हर बार उपयोग करने के बाद उसे बंद किया जाए ताकि अनावश्यक रूप से पेयजल की बर्बादी न हो। कावड़ मार्ग पर कहीं भी सीवर ओवरफ्लो अथवा जल-भराव की समस्या उत्पन्न न हो। इससे संबंधित किसी प्रकार की समस्या मिलने पर तत्परता से मौके पर टीम भेजकर निस्तारण भी कराया जाय।
सभी सड़कों को गड्ढामुक्त कराएंगे मुख्य अभियंता
मुख्य अभियंता को जिम्मेदारी दी गई कि नगर के संपूर्ण कावड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण करते हुए गड्ढामुक्त कराएं। समस्त मार्ग चलने योग्य हो एवं मार्ग पर कहीं भी पानी रुकने की संभावना न रहे। साथ ही समस्त मार्गों व श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के आस-पास की गलियों का इस प्रकार से मरम्मत किया जाय कि श्रद्धालुओं को नंगे पांव चलने में अत्यधिक परेशानी का सामना न करना पड़े।
पहली बार राजेंद्र प्रसाद घाट पर भी होगी कांवड़ियां शिविर
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर पहली बार राजेंद्र प्रसाद घाट पर कांवड़ियों के लिए शिविर का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा चितरंजन पार्क, टाउनहाॅल, शिवपुर, पांचों पंडवा, रथयात्रा आदि स्थानों पर कांवड़ियों के लिए शेड का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जहां पर कांवरियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। गंगा घाटों पर सुरक्षित स्नान के लिए घाटों पर चेतावनी बोर्ड एवं रस्सी लगाए जाएंगे, इससे कोई दुर्घटना न हो। घाटों पर अस्थायी चेंजिंग रूम बनेंगे।
डाक से बाबा का प्रसाद मंगाने के रोजाना 40 आवेदन आ रहे
22 जुलाई से सावन की शुरूआत हो रही है। इसके लिए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में तैयारी जोरों पर है। मंदिर प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए सुगम दर्शन कराने के इंतजाम किए जा रहे हैं। वहीं, डाक विभाग ने भी मंदिर के प्रसाद और गंगा जल की मांग को देखते हुए तैयारी शुरू कर दी है।
डाक विभाग के पास प्रसाद के लिए रोजाना 40 आवेदन आ रहे हैं। वहीं, हरिद्वार से आए गंगाजल की खरीद के लिए नीचीबाग स्थित प्रधान डाकघर में 10 लोग पहुंच रहे है। पहले यह संख्या पहले 5 थी।
डाक विभाग के अफसरों ने बताया कि पिछले छह महीने में स्पीड पोस्ट द्वारा प्रसाद मंगाने वालों की संख्या बढ़ी है। प्रसाद में श्री काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग की फोटो, महामृत्युंजय यंत्र, श्री शिव चालीसा, 108 दाने की रुद्राक्ष की माला, बेलपत्र, माता अन्नपूर्णा से भिक्षाटन करते भोले बाबा की छवि अंकित सिक्का, भभूत, रक्षा सूत्र, रुद्राक्ष मनका, मेवा, मिश्री का पैकेट इत्यादि शामिल है। सूखा होने के कारण यह प्रसाद लंबे समय तक उपयोग में बना