
जैतारण ललित कुमार जैन 9413080001
विप्र सेना स्थापना दिवस के उपलक्ष में शुक्रवार को आयोजित समारोह के तहत गायञी मंदिर दाधीच समाज छात्रावास एवं व्यास परिवार महा सती माता स्थल पर मंदिर परिसर क्षेत्र में वृक्षारोपण किया गया असहाय व्यक्तियों को भोजन पैकेट वितरित करवाया गया गायत्री माता जी मंदिर परिसर में देश में शांति सद्भावना और समाज के विकास के लिए क्षेत्र में वर्षा की कामना के लिए विप्र सेना के स्थापना दिवस पर यज्ञ का आयोजन किया । यज्ञ पंडित आनंदीलाल गौड़ द्वारा विधिवत मंत्रो उच्चारण के साथ जैतारण में विप्र सैना की स्थापना करवाकर किया गया ।यज्ञ में विप्र सेना जैतारण विधानसभा अध्यक्ष राधेश्याम दाधीच ,विप्र सेना युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष अधिवक्ता नवरतन गौड , सीताराम गौड, वासुदेव दाधीच फालका अश्वनी शर्मा पन्नालाल गौड, दिलीप व्यास, , भंवर लाल शर्मा श्रीमती शारदा देवी दाधीच ,मैना दाधीच ,राधेश्याम दाधीच रामचंद्र गौड़ द्वारा भगवान को आहुतियां देकर देश तथा समाज के विकास शांति एवं सद्भावना वर्षा की मनोकामना की महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन किया गया तत्पश्चात वृक्षारोपण गायों को हरा चारा एवं असहाय व्यक्तियों को भोजन के पैकेट वितरित किए गए