नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता
दारू संडे बाजार मे नहीं है शौचालय सब्जी बेचने वाली महिलाओं को होती है परेशानी मुखिया सुनील कुमार
हजारीबाग दारू प्रखंड अंतर्गत दारू चौक पर रविवार को साप्ताहिक बाजार कई दशकों से लगता आ रहा है। जहां काफी दूर दराज ग्रामीण क्षेत्र से गरीब किसान महिला-पुरुष बाजार में सब्जी बेचने के लिए दिन भर रहती हैं। यह बाजार सुबह 7 बजे से लेकर शाम 8 बजे तक लगता है। इस बाजार में पीने के लिए पानी का पूर्ण अभाव है। साथ ही शौचालय जाने में भी महिलाओं को काफी परेशानी होती है। शौचालय का अभाव होने के कारण महिलाओं का शौच करने में काफी कठिनाई होती है। इस संबंध में दारू पंचायत के मुखिया सुनील कुमार उर्फ भोला ने उपायुक्त हजारीबाग को आवेदन देकर आग्रह किया कि साप्ताहिक संडे बाजार में पेयजल एवं सुलभ शौचालय की उत्तम व्यवस्था की जाए। जिससे गरीब किसान की माता बहनों की प्रतिष्ठा के साथ कोई आंच ना आए। मुखिया ने आवेदन में बताया कि मैं मुखिया मद से शौचालय बनाने के लिए कई बार अनुमति दिया। लेकिन बाजार समिति के सदस्यों द्वारा इसका विरोध कर दिया जाता है। जबकि कई दशकों से इस बाजार में किसानों से चुंगी भी वसूली की जा रही है। इस संबंध में 20 दिन के अंदर शौचालय एवं पेयजल निर्माण का मांग मुखिया ने किया। यदि शौचालय एवं पेयजल की सुविधा नहीं की जाती है तो 10 अगस्त के बाद एनएच 522 को दारू में मुखिया के नेतृत्व में सभी जनप्रतिनिधि एवं आम ग्रामीण सड़क पर उतरकर जाम करेंगे।