आज न्यू जवाहर पार्क सहारनपुर योग परिवार ने योग गुरु पंकज गुप्ता का गुरु पूर्णिमा पर पगड़ी व माला पहनकर तिलक लगाकर धन्यवाद किया और सभी ने आशीर्वाद प्राप्त किया और अपने-अपने स्वास्थ्य के बारे में बताया गुरु के बारे में बताया गुरु एक दीपक के बाती होता है जो स्वयं को प्रज्वलित करके शिष्यों को रोशनी देता है इसमें संदीप सिंगला जी ने वह अन्य सभी योग परिवार के सदस्यों ने गुरु पूर्णिमा को बहुत सुंदर बनाया और सभी ने आसन व प्राणायाम करवाई रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर