
ब्यूरो चीफ मनोज भट्ट
जिला बस्तर छत्तीसगढ़
श्रावण मास के पहले दिन कावड़ियों का शोभायात्रा…*
जगदलपुर,22 जुलाई 2024/बस्तर मुख्यालय जगदलपुर शहर में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के सदस्यों द्वारा श्रावण मास के प्रथम सोमवार को भव्य शोभायात्रा निकाला गया इस यात्रा में बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया व जगदलपुर शहर के प्रमुख चौराहों पर कावड़ियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने बताया कि यह कावड़ियों का दल बस्तर के इंद्रावती नदी से जल ले कर आराध्य देवी दंतेश्वरी मंदिर से प्रारंभ हो कर लगभग 32 किलोमीटर दूर देवड़ा के शिव मंदिर में जल अर्पित किया जाएगा।