
गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर वृक्षारोपण किया गया
कन्नौद से पत्रकार ओमप्रकाश टाँडी की रिपोर्ट
रविवार कॉलोनी की मातृशक्ति एवं भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के सहयोग से शिव धाम कॉलोनी कन्नौद पर नवनिर्मित शंकर मंदिर मैं मां के नाम एक पौधा का वृक्षारोपण किया गया, जिसमें बढ़ ,पीपल, बेलपत्र, नीम और आम के पौधे लगाए, एवं उनकी देखभाल का संकल्प भी लिया, इस दौरान कॉलोनी की सभी मातृ शक्तियों एवं ओम प्रकाश टांडी, सुमेर सिंह दरबार ,डॉ सुनील जलाँद्रै, ओम प्रकाश परमार हरिओम मंडलोई, सचिन टाँडी, मुकेश लोँवशी राजेंद्र परमार रहे।