
रिपोर्टर सुरेन्द्र सिंह बडेर अलवर (इंडियन टीवी न्यूज़)
महान स्वतंत्रता सेनानी चन्द्र शेखर आजाद अलवर की डायरी में।
अलवर। क्या आप जानते हैं देश के क्रांतिकारियों (स्वतंत्रता सेनानी) के लिए अलवर एक सुरक्षित स्थान माना जाता था इसीलिए भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव और चंद्रशेखर आजाद बहरोड़ और सिरस्का के जंगलों में आए और यहां शरण स्थल बनाकर क्रांतिकारियों का गुप्त शिविर भी लगाया गया राजपूताना रिवॉल्यूशनरी पंडित रूद्र शर्मा (स्वतंत्रता सेनानी) सबलपुर के जंगलों में हथियार चलाने का शिविर लगाते जिसमें चंद्रशेखर आजाद शामिल होते और हथियार चलाने का प्रशिक्षण देते,अलवर के दो क्रांतिकारी पंडित भवानी सहाय शर्मा राजगढ़ वाले और पंडित विशंभर दयाल शर्मा सबलपुर बहरोड वाले, यह दोनों ही क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के खास दोस्तों में से थे जिसकी जानकारी अलवर सीआईडी रिपोर्ट्स तथा राजपूताना रेजिडेंसी की पत्र व्यवहार की फाइलों में अंकन है