
मानव तस्करी कर फरार चल रही अभियुक्ता के घर की गई धारा 82 सीआरपीसी कुर्की की कार्यवाही
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
सोनभद्र 24.07.2024 को माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्टेट सोनभद्र द्वारा अभियुक्ता रीमा उर्फ शीला उर्फ ममता पत्नी रामचन्दर निवासी ग्राम नकबई ( सतौहा ) थाना घोरावल सोनभद्र, वर्तमान पता ग्राम बभनौली थाना रार्वटसगंज सोनभद्र के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 558/23 धारा 363, 370 आईपीसी थाना राबटॅसगंज जनपद सोनभद्र में जारी धारा 82 सीआरपीसी का तामिला अभियुक्ता के मूल निवास ग्राम नकबई ( सतौहा ) थाना घोरावल सोनभद्र, वर्तमान पता ग्राम बभनौली थाना रार्वटसगंज सोनभद्र , कचहरी परिसर जनपद सोनभद्र , धर्मशाला चौराहा कस्बा रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र व बढौली चौराहा कस्बा राबर्ट्सगंज सोनभद्र व अन्य सहज दृष्य स्थानों पर माननीय न्यायालय के आदेश की कापी चस्पा की गई । अभियुक्ता रीमा उर्फ शीला उर्फ ममता पत्नी रामचंद्र मानव तस्करी से संबंधित मुकदमे में फरार है के घर पर नोटिस चस्पा करते समय पास पड़ोस के कई लोग मौजूद रहे । अभियुक्ता को माननीय न्यायालय में हाजिर होने के लिए मुनादी भी कराई गई व अन्य माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया कि माननीय न्यायालय द्वारा जारी आदेश की सूचना अभियुक्ता के पास तक पहुंच जाए। जिससे माननीय न्यायालय में हाजिर हो सके । मौके पर विवेचक रामजी यादव प्रभारी निरीक्षक थाना – ए0एच0टी0 जनपद-सोनभद्र व सम्बन्धित थाने का पुलिस बल के साथ अन्य टीम भी मौजूद रहीं ।