लोकेशन टीकमगढ़
जिला ब्यूरो
महेंद्र कुमार दुबे बॉबी
तेज बारिश के चलते टीकमगढ़ जिले में नदियां उफान पर बनी बाढ़ की स्तिथि टूटा जिला मुख्यालय से सम्पर्क
लार नदी 5 फुट तक ऊपर
दृश्य देखने उमड़ी लोगों की भीड़
टीकमगढ़ क्षेत्र भर में हुई बारिश से किसानों के खिलें चेहरे
टीकमगढ़ जिले के पुल उफान पर पुलिस की रही व्यवस्था
चाक चौबंद
जतारा। टीकमगढ़ जिले के जतारा क्षेत्र में आज करीब लम्बे समय के बाद नदियां उफान पर दिखी ,उर नदी ने किया रौद्र रूप धारण, घण्टो रहा आवागमन ठप्प
कई सालों के बाद पुल के ऊपर से आया पानी, जहां उक्त नज़ारे को देखने के लिए लोगों की कतारें देखने को मिली तो वहीं पुल पर पानी की की ख़बर लगते ही पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर दोनो तरफ से आवागमन को रोककर रखा
बता दे जतारा ब्लाक के टीकमगढ़ जतारा मार्ग पर लार से निकली उर नदी का है। जहाँ आज उर नदी उफान पर दिखी।
किसानों ने बताया की आज जतारा क्षेत्र में करीब 35 वर्ष बाद इतनी बारिश देखने को मिली। पानी का बहाव इतना तेज था की पुल की रेलिंग तेज बहाव में बह गई ।
जहां टीकमगढ़ जतारा की ओर आने एवं जाने वालों को पुलिस प्रशासन द्वारा दोनों ओर से रोका गया तों वही कोसो दूर से लोग दृश्य देखते रहे जो वास्तव में 35 वर्ष बाद क्षेत्र का सामने आया इस प्रकार उक्त दृश्य को देखने जतारा से लोग लार ग्राम पंचायत के पुल को देखने पहुंचे तो वहीं बारिश को लेकर किसानों के चेहरे पर खुशी देखी गई।वही जतारा थाना प्रभारी अरविंद सिंह दांगी क्षेत्र में निकली नदियों पर स्वयं पुलिस के साथ खड़े रहे ताकि की कही कोई घटना ना हो जाए।