लोकेशन= कटनी
इंडियन टीवी न्यूज़ से= शैलेंद्र तिवारी की रिपोर्ट
कटनी नदी का अचानक जल स्तर बढ़ने से नदी के किनारे रहने वाले रह वासियों का जीवन यापन हुआ अस्त -व्यस्त
जिला -कटनी चंद्रशेखर आजाद वार्ड क्रमांक 6 में गाटर घाट कटनी नदी के उपर बना ब्रिज कल से हुई बारिश से अचानक नदी का जल स्तर बढ़ गया जि
ससे कि आजाद चौक से
कैलवारा फाटक एवं आस पास
के नजदीकी ग्रामीण क्षेत्र के रहवासी का आवागमन जल स्तर बढ़ जाने के कारण बंधित कर दिया गया है एवं नदी के किनारे रहनेवाले आसपास की बस्ती को नगर निगम की टीम के द्वारा हाई अलर्ट कर दिया गया है एवं एन डी आर एफ की टीम भी जान माल की सुरक्षा हेतु 24 घंटे अलर्ट अवस्था में दिखाई पड़ रही है जिला कलेक्टर ने हर हाल में नगर वासियों की सुरक्षा के सभी उपयुक्त सुरक्षा संबंधी सामग्री उपलब्ध करवाई गई हैं जिससे कि किसी प्रकार की जनहानि ना हो सके।।