लोकेशन= कटनी
इंडियन टीवी न्यूज़ से= शैलेंद्र तिवारी की रिपोर्ट
आमीरगंज चंदवारी के पार्षद के द्वारा दिखाई जा रही दबंगई रहवासियो ने महापौर से मदत की लगाई गुहार
जिला कटनी आमीरगंज चंदवारी के पार्षद के द्वारा गजब की दबंगई सामने आई है जहां वार्ड वासियों के मकान गिरने की बात सामने आई है कि नशे की हालत में वार्ड पार्षद के द्वारा हम तुम्हारा मकान गिरा देंगे नहीं तो हमारे मुंह मांगी कीमत हमें अदा करो जिसने नहीं किया उसका हम मकान गिरा देंगे जिसकी शिकायत लेकर वार्ड वासी महापौर से मदद की गुहार लेकर महापौर कार्यालय पहुंची जहां महापौर को आपबीती बताने पर महापौर ने उनकी यथावत मदद करने की बात कही और उन्होंने यह भी बताया कि इस बात की हमें जानकारी नहीं है और ना हमारे द्वारा कोई इस प्रकार का आदेश दिया गया है अगर यह आदेश राजस्व विभाग का है तो हम राजस्व विभाग से जानकारी लेकर पूर्णता जांच करवाएंगे जांच में पाए गए आरोपी के ऊपर पूर्णतया कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।।