*पत्रकार मोनू कुमार को मिला इन्साफ़ विकास प्राधिकरण के तीन कर्मचारी नामजद, मुक़दमा दर्ज*
⭕ *पत्रकार संगठनों ने ज़िला प्रशासन का किया आभार व्यक्त , एसएसपी सहारनपुर रोहित सिंह सजवान बधाई के पात्र*
⭕ *भारतीय मीडिया महासंघ के उत्तर प्रदेश प्रवक्ता दीन रज़ा ने कहा कि जनपद सहारनपुर मे किसी भी पत्रकार साथी के साथ अन्य नहीं होने दिया जाएगा*
_सहारनपुर । पत्रकार मोनू कुमार के साथ सहारनपुर विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों द्वारा की गई मारपीट गाली गलौच, जान से मारने की धमकी के अलावा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने वाले तीन आरोपियो के खिलाफ सदर कोतवाली सहारनपुर में नामजद मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है ।_
*बता दें कि मोनू कुमार ने विकास प्राधिकरण में फैले हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ कई बार समाचार प्रकाशित किए तथा शासन तक शिकायत भेजकर जांच की मांग की है, इससे नाराज कर्मचारियों ने एक दिन पहले पत्रकार को बंधक बना कर मार-पीट कर दी।*
_घटना की जानकारी पूरे जनपद मे जंगल की तरह फेल गई जनपद सहारनपुर के सभी मीडिया संगठनों ने एक सुर मे घटना की निंदा की और पत्रकार मोनू कुमार के साथ इन्साफ़ की मांग की इसी क्रम मे यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुशील कपिल एवं महानगर अध्यक्ष कासिफ खान के नेतृत्व में आज शुक्रवार को पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी रोहित सजवाण से मिला और पूरे प्रकरण से अवगत कराया।_
*एसएसपी के आदेश पर एसडीए के तीन लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है एसएसपी सहारनपुर के रोहित सिंह सजवान का जनपद के सभी पत्रकार संगठनों ने आभार व्यक्त किया ।*
_वहीँ भारतीय मीडिया महासंघ के उत्तर प्रदेश प्रवक्ता दीन रज़ा ने सभी पत्रकारों से निडर होकर भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने का आव्हान किया और कहा कि यदि भविष्य मे भी किसी भी निष्पक्ष पत्रकार का उत्पीड़न किसी सूरत बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।_
*उन्होंने कहा कि आज की स्तिथि मे निष्पक्ष पत्रिकारिता करना चुनौतियों से भरा काम है अगर पत्रकारों को विभागों का सहयोग नहीं मिलेगा तो सिस्टम मे बेठे भ्रष्ट अधिकारियों के काले कारनामे मे जनता के सामने नहीं आ सकेंगे उन्होंने कहा कि जनपद सहारनपुर मे सभी ईमानदार पत्रकारों को लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी ।*रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर