कलेक्टर के आदेश पर नगरपालिका की टीम द्वारा 108 नामांतरण पत्रों का घर-घर जाकर किया गया वितरण
कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा निर्देशित किया गया है कि ऐसे नामांतरण प्रकरण जिनकी प्रक्रिया पूर्णं हो चुकी है, उनके वितरण के लिए अपनी नगर पालिका की टीम के दल बनाकर घर-घर जाकर नामांतरण पत्रों के वितरण का कार्य कराया जावे।
इसी क्रम में आज द्वित्तीय दिवस में नगर पालिका दल द्वारा आज नगर के विभिन्न वार्डों में 108 नामांतरण के प्रमाण पत्र घर-घर जाकर वितरित किए गए।
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट