नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता।
प्रेम रावत फाउंडेशन द्वारा शांति शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया
हजारीबाग: झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग में प्रेम रावत फाउंडेशन द्वारा शांति शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में झारखंड पुलिस अकादमी के प्रशिक्षुओ के साथ साथ अकादमी के सभी गणमान्य सदस्यों ने हिस्सा लिया । जीवन में शांति की आवश्यकता एवं महत्व को समझा और अपने जीवन अपनाने की प्रेरणा ली। राज विद्या केंद्र खिरगांव की ओर से अंतर्राष्ट्रीय शांति प्रवक्ता प्रेम रावत के शांति के संदेश को वीडियो क्लिप के माध्यम से प्रशिक्षुओ एवं उपस्थित सभी को सुनाया गया ।
साथ ही प्रेम रावत की गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज पुस्तक स्वयं की आवाज को भेट स्वरूप अकादमी के पुलिस उपाधिक्षक विजय रंजन कुमार को दी गई एवं प्रशिक्षुओ के लिए इस पुस्तक को अकादमी के पुस्तकालय में उपलब्ध कर दिया गया।
डीएसपी विजय रंजन कुमार ने राज विद्या केंद्र से आए पूरी टीम के सदस्यों का धन्यवाद करते हुए प्रशिक्षुओ से कहा की जीवन के हर मोड़ में शांति के साथ अपनी मंजिल तक पहुंचना सरल है। कार्यक्रम के दौरान एक प्रशिक्षु ने ‘आपस में प्रेम करो’ प्रेरणादायक गीत भी गया । मौके पर अकादमी के इंस्पेक्टर योगेन्द्र राम पासवान,इंस्पेक्टर नागेश्वर रजक,निखिल कुमार सिंह,चंदन उपाध्याय,मनीष कुमार मौजूद थे। राज विद्या केंद्र खिरगांव की टीम से रामअवतार पांडेय,नरसिंह पासवान ,रामचंद्र राणा,पवन पांडेय,राकेश कुमार,दयानंद शर्मा,राहुल पासवान,निखिल कुमार,निखील राणा,नीतीश कुमार,आयुष कुमार,अनिता देवी ,किरण देवी,स्वाति,प्रीति,स्वेता,साक्षी,कुमुद उपस्थित थे जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्पूर्ण योगदान दिया।