
नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता
बड़कागांव बुढ़वा महादेव मंदिर में विद्युतीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर जाय
हजारीबाग:बड़कागांव सावन के महीने में विधायक अंबा प्रसाद द्वारा बड़कागांव बुढ़वा महादेव मंदिर तक विद्युतीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। लगातार प्रयासों के बाद विधायक अंबा प्रसाद के निर्देशानुसार कार्य धरातल पर उतर गया है, बिजली के खंभे लगे शुरू हो गए हैं, ऊपर मंदिर में ट्रांसफार्मर भी उपलब्ध कराया जायेगा। विधायक कार्यालय के कर्मचारी स्वयं स्थल पर मौजूद होकर अपने देख रेख में कार्य करवा रहे है।
वहीं इस अवसर पर प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए विधायक ने कहा कि बुढ़वा महादेव मंदिर को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने का कार्य किया गया है जिसके बाद मंदिर में माल बहुत सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य तेजी से जारी है वही मंदिर के विकास के लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है विगत दिनों जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समेत कई अधिकारियों ने बुढ़वा महादेव मंदिर में विकास कार्यों को लेकर निरीक्षण एवं प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया है।
वहीं बुढ़वा महादेव मंदिर तक बिजली पहुंचाने के नेक कार्य के लिए स्थानीय विधायक सुश्री अंबा प्रसाद का शिव भक्तो ने आभार व्यक्त किया है। आभार व्यक्त करने वालों में पूर्व प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे,मनोज ठाकुर, पंचम कुमार, विक्की कुमार, परमेश्वर मेहता, अनुराग बसु, भीमदेव, गणेश महतो, कुलदीप राणा,रोहित ठाकुर, संजीत राम, अनिल राणा, बनवारी राम, महेश राम सहित कई लोग शामिल थे।