
सुरेन्द्र सिंह बडेर अलवर (इंडियन टीवी न्यूज़)
श्री श्याम मनोहर सेवा समिति द्वारा पेड़ लगाओ – पेड़ बचाओ… संकल्प
जयपुर । प्रकृति प्रेमीसंस्था श्री श्याम मनुहार सेवा समिति के दशम निशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम में जयपुर की लोकप्रिय सांसद बड़ी बहन श्रीमती मंजूशर्मा जी ने पहुंच कर संस्था परिवार का उत्साह बढ़ाया संस्था द्वारा संचालित सभी कार्यक्रमों की भूरि भूरि प्रशंसा की सभी साथ भी कार्यकर्ता के रूप मै कार्यक्रम में सम्मिलित होने का शोभाग्य मिला