सुरेन्द्र सिंह बडेर अलवर( इंडियन टीवी न्यूज़ )
अलवर शहर में बीते चार दिनों से अपनी मांगों को लेकर सफाई कर्मी हड़ताल पर हैं.
अलवर। शहर सफाई कर्मचारी हड़ताल पर इसके चलते शहर में जगह-जगह कचरा के ढेर लग गए हैं. रविवार को नगर निगम के कुछ अधिकारियों द्वारा शहर में ऑटो टिपर की व्यवस्था संभालने वाले ड्राइवरों को धमकाने का आरोप लगाया। ऑटो टीपर के ड्राइवर नगेंद्र ने बताया कि जयपुर स्तर से हड़ताल के चलते अलवर में भी सफाई कर्मियों द्वारा हड़ताल की जा रही है. लेकिन नगर निगम के कर्मचारी करण मीना व निरंजन सैनी ऑटो टिपर के ड्राइवर को धमका रहे है. यदि आज से ऑटो टिपर की शुरुआत नहीं हुई तो ठेकेदार की पेनल्टी काटी जाएगी और ऑटो टिपर के ड्राइवरो को बदल कर नोकरी से निकाल दिया जाएगा. जबरदस्ती सफाई कर्मियों की हड़ताल को खत्म करने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए आज ऑटो टिपर ड्राइवर की ओर से धरना प्रदर्शन व विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. नगेंद्र ने कहा कि यदि इनका ऐसा ही रवैया रहा तो हमारा आंदोलन आने वाले समय में उग्र होगा. मांगे नहीं माने जाने तक ऑटो टिपर शहर में नहीं चलेंगे हड़ताल हमारी जारी रहेगी