
केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत डॉक्टरेट की मानद उपाधि से विभूषित
जैतारण 31 जुलाई दिल्ली में एडुकेशियो वर्ल्ड एवं स्वर्ण भारत परिवार द्वारा आयोजित नेशनल एजुकेशन समिट में कैबीनेट मंत्री अविनाश गहलोत केमुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता करते हुए शिक्षा एवं सामाजिक सेवा के क्षेत्र में कार्यरत विशिष्ट व्यक्तियों को ‘राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार’ से सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर इंटरनेशनल इंटर्नशिप यूनिवर्सिटी परिवार द्वारा कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से विभूषित किया गया, जिसके लिए मंत्री ने सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।
समारोह में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए शिक्षा के तीन महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला गया: शिक्षा व्यवस्था में शिक्षकों की भूमिका, शिक्षा में सामाजिक न्याय का महत्व, तथा शैक्षणिक संस्थानों में कुशल नेतृत्व की आवश्यकता।साथ ही, प्रदेश के प्रत्येक युवा के उज्ज्वल भविष्य निर्माण हेतु शिक्षा के क्षेत्र में हमारी सरकार द्वारा किए जा रहे प्रमुख नीतिगत प्रयासों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया जिनका उद्देश्य ‘आपणो अग्रणी राजस्थान’ के संकल्प के अनुरूप प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को उत्कृष्ट बनाना है।उक्त जानकारी मंत्री के निजि सचिव राकेश गहलोत ने दी