
जैतारण 31 जुलाई
ललित कुमार जैन
पुलिस थाना आनन्दपुर कालू हेड कांस्टेबल मादाराम चौधरी के आज सेवानिवृत होने पर संपूर्ण ग्रामवासी एव पुलिस स्टाफ द्वारा सेवानिवृति समारोह रखा गया आनंदपुर कालू थाना अधिकारी हनुमान राम विश्नोई सरपंच प्रतिनिधि थाना राम चौधरी कृषि मंडी डायरेक्टर महावीर प्रसाद बोहरा फालका सरपंच बालूराम चौधरी सहित अनेक ग्रामीणों ने माला साफा पहनाकर गिफ्ट भेट कर मान सम्मान किया।