नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता
कौन होगा मांडू विधानसभा से जेबीकेएसएस उम्मीदवार, कई उम्मीदवार हैं रेस में
जयराम महतो भी हो सकते है मांडू विधानसभा का प्रत्याशी : सूत्र
हजारीबाग:झारखंड में विधानसभा चुनाव का आहट शुरू हो चुका है। जल्द ही झारखंड में विधानसभा का चुनाव होना है। ऐसे में नेताओं का दावेदारी का सिलसिला भी तेज हो चुका है। मांडू विधानसभा में जेबीकेएसएस का उम्मीदवार कौन होगा इसे लेकर चर्चा मुख्य रूप से हो रहा है। क्योंकि मांडू विधानसभा से जेबीकेएसएस का परफॉर्मेंस लोकसभा चुनाव में काफी संतोषजनक और सराहनीय रहा है। ऐसे में मांडू विधानसभा से कौन होगा उम्मीदवार इसे लेकर राजनीति भी तेज हो चुकी है। जिला में लगभग आधा दर्जन से अधिक नेता खुद को जेबीकेएसएस का आंदोलनकारी नेता और सशक्त उम्मीदवार के रूप में देख रहे हैं। उनकी दावेदारी कुछ इस कदर हो रही है कि चर्चा मोहल्ले गली चौक चौराहे तक सुनने को मिल रहा है।
जेबीकेएसएस से मांडू विधानसभा का उम्मीदवार को लेकर चार-पांच नाम ऐसे हैं जो बेहद चर्चा में है। हालंकि पार्टी प्रमुख जयराम महतो ने इशारों-इशारों में बता दिया है कि खुद भी मांडू विधानसभा से चुनाव लड़ सकते है। इसके अलावा पहला नाम विष्णुगढ़ से इंजीनियर मुकेश महतो का आ रहा है, और उनके साथ ही सरयू पटेल (विष्णुगढ़), रामेश्वर महतो (डाडी), बिहारी महतो, रवि कुमार महतो, दशरथ महतो, रूपा महतो, और लीलावती देवी (मांडू) भी रेस में शामिल हैं। सभी जनसंपर्क अभियान तेज कर दिए हैं तो कई ऐसे नेता है जिनके यहां जेबीकेएसएस के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं से मिलने का सिलसिला भी तेज हो चुका है। इंजीनियर मुकेश महतो जेबीकेएसएस से मांडू विधानसभा के प्रबल उम्मीदवार के रूप में देखे जा रहे हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान भी उनकी सक्रियता काफी अधिक रही। यह प्रारंभ से ही जयराम महतो के साथ जुड़कर आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई है। यही नहीं हाल के दिनों में इन्होंने कई ऐसे काम किए हैं जिससे आम जनता से संपर्क बढ़ा है। वो भी कहते हैं कि अगर पार्टी मौका देगी तो अवश्य चुनाव लड़ूंगा और जीत का अंतर भी मांडू विधानसभा में सबसे अधिक रहेगा।