
क्षेत्रीय प्राइवेट चिकित्सकों का मिलन समारोह संपन्न हुआ
कन्नौद से संवाददाता ओम प्रकाश टाँडी की रिपोर्ट
शुक्रवार क्षेत्रीय प्राइवेट चिकित्सकों का मिलन समारोह परिणय गार्डन कन्नौद में संपन्न हुआ, शुभारंभ में क्षेत्रीय विधायक आशीष शर्मा द्वारा श्री धन्वंतरि जी के चित्र पर माल्या अर्पण करके दीप प्रज्वलित किया , तथा कार्यक्रम की विधि वत शुरुआत करी, इसके पश्चात 3 वर्ष की नवीन कार्यकारिणी का गठन हुआ, जिसमें सर्वसम्मति से ब्लॉक अध्यक्ष पद पर डॉ सुनील जलाँद्रै कन्नौद, एवं सचिव पद के लिए डॉक्टर आनंद शर्मा कन्नौद को मनोनीत किया गया, साथ ही सह सचिव डॉक्टर यू एन दास, कोषाध्यक्ष डॉक्टर अश्विन सोरठिया, मीडिया प्रभारी डॉक्टर सचिन शर्मा ,उपाध्यक्ष पद के लिए डॉक्टर विजय यादव ,डॉ रवि दुबे, डॉक्टर सुरेश जी मीणा, डॉक्टर तय्यूम खान, डॉ प्रफुल्य सरकार, दिलीप जायसवाल सहित पूरी कार्यकारिणी गठित की, कार्यक्रम का समापन स्व भोज के साथ संपन्न हुआ